बंद करे

    इतिहास

    1956 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया। राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के फलस्वरूप केन्द्र शासित प्रदेश अजमेर मेरवाड़ा, जिसे पार्ट ‘सी’ राज्यों का दर्जा प्राप्त था, आबू, सुनेल और टप्पा क्षेत्र राजस्थान राज्य में विलीन हो गए और पुनर्संगठित इकाई आज का राजस्थान है। 1 नवंबर, 1956 को ‘ए’ श्रेणी राज्य का दर्जा दिया गया था।

    साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय जयपुर जिले की स्थापना 1956 में ही की गई थी। न्यायालय भवन को 21 मार्च 2007 को लघु सचिवालय कार्यालय बानी पार्क जयपुर के निकट नवीन भवन परिसर में स्थानान्तरित किया गया।